गणतंत्र दिवस परेड में गुजरात की झांकी को मिला पहला स्थान, लगातार दूसरे साल जीता पुरस्कार

Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के झांकी को विजेता बनाने के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि कच्छ सहित गुजरात के प्रत्येक नागरिक की यह जीत है तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत क्षेत्र में गुजरात की यह विशिष्ट उपलब्धि है।

गुजरात की झांकी को मिला पहला स्थान

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में प्रारंभ कराया गया रणोत्सव धोरडो तथा कच्छ के ग्रामीण जीवन में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय उन्नति का बड़ा आधार बना है। उनके दिशादर्शन में राज्य सरकार ने वर्ष 2006 से धोरडो में रणोत्सव का प्रारंभ कर उसे विश्व पटल पर स्थापित किया था और आज धोरडो पर्यटन की वैश्विक पहचान बन गया है। इस पहचान के फलस्वरूप यूनाइटेड नेशन्स की एजेंसी वर्ल्ड टूरिज़्म ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा वर्ष 2023 में धोरडो को विश्व के श्रेष्ठ पर्यटन गांव की सूची में शामिल कर बेस्ट टूरिज़्म विलेज का अवॉर्ड दिया गया है।

UNWTO द्वारा धोरडो को दिए गए बेस्ट टूरिज़्म विलेज के सम्मान पर केंद्रित गुजरात की यह झांकी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशादर्शन में राज्य सरकार द्वारा 75वें गणतंत्र पर्व की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत की गई थी। 75वें गणतंत्र पर्व के इस राष्ट्रीय स्तर के समारोह तथा परेड में नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की प्रेरक उपस्थिति में कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत हुई राज्यों की विभिन्न झांकियों में गुजरात सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई इस नयन रम्य झांकी को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड कैटेगरी में देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

लगातार दूसरे साल मिला अवॉर्ड

गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड में हर वर्ष देशभर के राज्यों तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं। वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में देश के राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों तथा मंत्रालयों सहित कुल 25 झांकी प्रस्तुत की गई थीं। इनमें गुजरात की झांकी को लगातार दूसरे वर्ष पीपल्स चॉइस अवॉर्ड में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इतना ही नहीं, झांकियों की श्रेष्ठता की चयन समिति में भी गुजरात के इस झांकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात को लगातार अग्रसर रखने की परंपरा को अधिक गति दिलाते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में हुए सराहनीय प्रयासों को इस झांकी के विजेता बनने से एक और सफलता मिली है।

End Of Feed