Gujarat: कांग्रेस MLA पर हमला, हमलावर बोले- आदिवासी नेता बनते हो, छोड़ेंगे नहीं! विरोध में धरना

पटेल की ओर से कहा गया- हम धरने पर बैठे। जब तक उस जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम यहां धरना करेंगे। मैं यहां पर मीटिंग के लिए आ रहा था। तभी ज़िला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी गाड़ी को तोड़ा और बाहर निकालकर मुझे पीटा गया।

गुजरात में आदिवासी नेता और कांग्रेस के विधायक आनंद पटेल।

गुजरात के नवसारी जिला के खेरगाम में कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर हमला कर दिया। शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को इस अटैक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। उन्होंने इस दौरान एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।

संबंधित खबरें

नवसारी के डीएसपी संजय राय ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) की सुबह बताया, "कल चार-पांच लोगों ने अनंत पटेल पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन दिनों के भीतर दोषी को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed