Gujarat: कांग्रेस MLA पर हमला, हमलावर बोले- आदिवासी नेता बनते हो, छोड़ेंगे नहीं! विरोध में धरना
पटेल की ओर से कहा गया- हम धरने पर बैठे। जब तक उस जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम यहां धरना करेंगे। मैं यहां पर मीटिंग के लिए आ रहा था। तभी ज़िला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी गाड़ी को तोड़ा और बाहर निकालकर मुझे पीटा गया।
गुजरात में आदिवासी नेता और कांग्रेस के विधायक आनंद पटेल।
गुजरात के नवसारी जिला के खेरगाम में कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर हमला कर दिया। शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को इस अटैक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। उन्होंने इस दौरान एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।
नवसारी के डीएसपी संजय राय ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को रविवार (नौ अक्टूबर, 2022) की सुबह बताया, "कल चार-पांच लोगों ने अनंत पटेल पर हमला बोल दिया था, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन दिनों के भीतर दोषी को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
वहीं, अनंत पटेल की ओर से कहा गया- हम धरने पर बैठे। जब तक उस जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम यहां धरना करेंगे। मैं यहां पर मीटिंग के लिए आ रहा था। तभी ज़िला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी गाड़ी को तोड़ा और बाहर निकालकर मुझे पीटा गया। उन्होंने बोला कि आदिवासी नेता बनते हो, आदिवासी को हम छोड़ेंगे नहीं।
उधर, कांग्रेस के पूर्व चीफ और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने इसे मुद्दा बनाया और जख्मी पटेल का विचलित करने वाला एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- गुजरात में ‘पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट’ के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे MLA अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है। यह बीजेपी सरकार की बौखलाहट है। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक़ की लड़ाई के लिए आख़िरी सांस तक लड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited