Gujarat: हमें 94-95 सीटें मिल रही हैं, IB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल का बड़ा दावा

Arvind Kejriwal: एक जनसभा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि जब से आईबी की रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गुजरात में बनेगी, तब से बीजेपी गुस्से में है। साथ ही कहा कि बीजेपी और कांग्रेस गुप्त बैठक कर रहे हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं आनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 से कम सीटें मिल रही हैं, उन्हें वोट न दें। चुनाव के बाद वे बीजेपी में जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

मुख्य बातें
  1. आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
  2. गुजरात में सरकार बनाने के लिए तैयार है आम आदमी पार्टी- अरविंद केजरीवाल
  3. गुजरात में हमें 94-95 सीटें मिल रही हैं- अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आईबी की रिपोर्ट (IB Report) का हवाला देते हुए दावा किया है कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में गुजरात (Gujarat) में सरकार बनाने के लिए तैयार है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी लगभग 100 सीटें जीतेगी और संख्या को बढ़ाकर 150 करने का आह्वान किया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

गुजरात में सरकार बनाने के लिए तैयार है आम आदमी पार्टी- अरविंद केजरीवाल

End Of Feed