मोदी के गृह राज्य में WHO के DG: PM यूं पुकार किया स्वागत तो टेड्रोस ने लगाया तुलसी का पौधा, बोले- भारत वो...

WHO's Tedros Adhanom Ghebreyesus on Tulsi: वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएचओ महानिदेशक को यह नाम (तुलसी भाई) दिया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

WHO's Tedros Adhanom Ghebreyesus on Tulsi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक (डीजी) डॉ.टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस बुधवार (16 अगस्त, 2023) को हिंदुस्तान पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में उनका स्वागत खुद पीएम ने किया। मोदी ने इस दौरान उन्हें नया और देसी नाम देते हुए ‘तुलसी भाई’ कहकर संबोधित किया। डॉ.टेड्रोस ने इसके बाद वहां तुलसी का पौधा लगाया और कहा कि हम जिस चीज में यकीन करते (प्राइमरी हेल्थ केयर में निवेश) हैं, भारत वैसा ही कर रहा है।
उन्होंने भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, "मुझे तुलसी भाई नाम पसंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि तुलसी एक औषधीय पौधा है। मैंने वेलनेस सेंटर में तुलसी का पौधा लगाया। चूंकि, इसके ढेर सारे फायदे हैं, इसलिए ऐसा कर के मैं काफी खुश हूं।"
End Of Feed