Gujarat: गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा, 4 टीचर्स सस्पेंड

Gujarat: जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि टीचरों को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आयोजित गरबा कार्यक्रम में 'हां हुसैन' के नारे लगाए गए और स्कूली छात्रों को 'हां हुसैन' गाने के लिए मजबूर किया गया, जिससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

gujarat school

गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा।

मुख्य बातें
  1. गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा
  2. मामले में 4 टीचर्स को किया गया सस्पेंड
  3. हिंदू धर्म सेना ने किया था विरोध

Gujarat: गुजरात के खेड़ा जिले के हाथाज प्राइमरी स्कूल के चार टीचरों को शुक्रवार को आयोजित एक गरबा कार्यक्रम (Garba Program) में स्कूली बच्चों को कथित तौर पर 'हां हुसैन' बोलने के लिए मजबूर करने के बाद रविवार को निलंबित कर दिया गया। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि रविवार सुबह मैंने अन्य अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ गांव का दौरा किया और छात्रों और स्कूल के अन्य सदस्यों से तथ्य इकट्ठा करने के बाद चार टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा

उन्होंने कहा कि टीचरों को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आयोजित गरबा कार्यक्रम में 'हां हुसैन' के नारे लगाए गए और स्कूली छात्रों को 'हां हुसैन' गाने के लिए मजबूर किया गया, जिससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने साथ ही तालुका प्राथमिक शिक्षा कार्यालय को जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। निलंबित किए टीचरों (Teachers) के नाम हैं- जागृति सागर, सबराबेन वोरा, एकताबेन आकाशी और सोनलबेन वाघेला।

हिंदू धर्म सेना ने किया था विरोध

उन्होंने कहा कि शनिवार को हिंदू धर्म सेना (Hindu Dharma Sena) के नेताओं ने घटना की ओर मेरा ध्यान खींचा था, जिसके बाद हाथाज प्राइमरी स्कूल के टीचरों के खिलाफ जांच का गठन किया गया था। हिंदू धर्म सेना के राजन त्रिपाठी ने कहा कि गरबा एक हिंदू त्योहार है, लेकिन इसमें एक दूसरे धर्म को बढ़ावा दिया गया है। इससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और इसलिए हिंदू धर्म सेना ने टीचरों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों के माता-पिता को इस बारे में तब पता चला जब बच्चों ने स्कूल से लौटने के बाद उन्हें बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समूह की टी-शर्ट पहने करीब 30 छात्रों ने 'हां हुसैन' का नारा लगाना शुरू कर दिया, जिसका हिंदू बच्चों ने पालन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited