Gujarat: गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा, 4 टीचर्स सस्पेंड
Gujarat: जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि टीचरों को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आयोजित गरबा कार्यक्रम में 'हां हुसैन' के नारे लगाए गए और स्कूली छात्रों को 'हां हुसैन' गाने के लिए मजबूर किया गया, जिससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा।
- गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा
- मामले में 4 टीचर्स को किया गया सस्पेंड
- हिंदू धर्म सेना ने किया था विरोध
गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा
उन्होंने कहा कि टीचरों को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आयोजित गरबा कार्यक्रम में 'हां हुसैन' के नारे लगाए गए और स्कूली छात्रों को 'हां हुसैन' गाने के लिए मजबूर किया गया, जिससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने साथ ही तालुका प्राथमिक शिक्षा कार्यालय को जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। निलंबित किए टीचरों (Teachers) के नाम हैं- जागृति सागर, सबराबेन वोरा, एकताबेन आकाशी और सोनलबेन वाघेला।
हिंदू धर्म सेना ने किया था विरोध
उन्होंने कहा कि शनिवार को हिंदू धर्म सेना (Hindu Dharma Sena) के नेताओं ने घटना की ओर मेरा ध्यान खींचा था, जिसके बाद हाथाज प्राइमरी स्कूल के टीचरों के खिलाफ जांच का गठन किया गया था। हिंदू धर्म सेना के राजन त्रिपाठी ने कहा कि गरबा एक हिंदू त्योहार है, लेकिन इसमें एक दूसरे धर्म को बढ़ावा दिया गया है। इससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और इसलिए हिंदू धर्म सेना ने टीचरों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बच्चों के माता-पिता को इस बारे में तब पता चला जब बच्चों ने स्कूल से लौटने के बाद उन्हें बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समूह की टी-शर्ट पहने करीब 30 छात्रों ने 'हां हुसैन' का नारा लगाना शुरू कर दिया, जिसका हिंदू बच्चों ने पालन किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'बात करते समय मत लीजिए मेरी फोटो...' One Nation One Election पर बात करते हुए कंगना रनौत ने हाथ उठाकर टोका
जब अटल जी ने कर लिया था मुझे तलब...फडणवीस ने सुनाया मॉडलिंग से जुड़ा वो दिलचस्प किस्सा
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited