Gujarat: गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा, 4 टीचर्स सस्पेंड

Gujarat: जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि टीचरों को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आयोजित गरबा कार्यक्रम में 'हां हुसैन' के नारे लगाए गए और स्कूली छात्रों को 'हां हुसैन' गाने के लिए मजबूर किया गया, जिससे बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा।

मुख्य बातें

  1. गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा
  2. मामले में 4 टीचर्स को किया गया सस्पेंड
  3. हिंदू धर्म सेना ने किया था विरोध

Gujarat: गुजरात के खेड़ा जिले के हाथाज प्राइमरी स्कूल के चार टीचरों को शुक्रवार को आयोजित एक गरबा कार्यक्रम (Garba Program) में स्कूली बच्चों को कथित तौर पर 'हां हुसैन' बोलने के लिए मजबूर करने के बाद रविवार को निलंबित कर दिया गया। जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी केएल पटेल ने बताया कि रविवार सुबह मैंने अन्य अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ गांव का दौरा किया और छात्रों और स्कूल के अन्य सदस्यों से तथ्य इकट्ठा करने के बाद चार टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

संबंधित खबरें

गुजरात में गरबा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों से लगवाया गया 'या हुसैन' का नारा

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed