Morbi Cable Bridge Collapse:'मोरबी केबल ब्रिज हादसे' के 'चश्मदीदों' ने बताया 'खौफनाक मंजर'

Morbi Cable Bridge Collapse Updated News: मोरबी में माच्छू नदी पर एक केबल पुल टूटने से 78 लोगों की जान चली गई, इस हादसे के चश्मदीदों ने उस वक्त का मंजर बताया।

Morbi cable bridge collapse eyewitnesses: गुजरात के मोरबी में माच्छू नदी पर संडे शाम करीब एक सदी पुराना एक केबल पुल टूट जाने से कम से कम 134 लोगों की मौत हो गई। पुल पर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए फिर से खोला गया पुल टूट गया क्योंकि उक्त पुल उस पर खड़े लोगों का भार सहन नहीं कर सका।

गौर हो कि पीएम मोदी मंगलवार को मोरबी जाएंगे। हालांकि आज यानि कि सोमवार को भी वो गुजरात में ही है, जहां पहले से तय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसी दौरे के तहत वो बनासकांठा पहुंचे, जहां उन्हें कई योजनाओं की नींव रखनी थी। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित भी करना था। इसी संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक दिखे।

वहीं मोरबी हादसे के दो चश्मदीदों अमित पटेल और सुकराम का कहना है कि जब यह ढहा तो लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, दिवाली की छुट्टियों और वीकेंड को देखते हुए यहां कई लोग आए; यह एक पर्यटक के अनुकूल जगह है, उन्होंने कहा कि हादसा संभवत: पुल पर भारी भीड़ के कारण हुआ।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed