New Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार और वी संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन चौधरी ने बताए नाम

New Election Commissioner of India: देश में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच दो नए नामों पर सहमति बन गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधीर ने दावा किया है कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और बी संधू का नाम तय किया गया है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बने नए चुनाव आयुक्त , जानें इनके बारे में

Adhir Ranjan Chaudhary

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी

New Election Commissioner Latest Updates: देश में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच दो नए नामों पर सहमति बन गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधीर ने दावा किया है कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और बी संधू का नाम तय किया गया है। अधीर रंजन के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि बी. संधू पंजाब के रहने वाले हैं। बता दें, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बनी समिति की बैठक में अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद उन्होंने यह दावा किया है।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयुक्तों की चयन प्रक्रिया का वह समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि समिति में बहुमत सरकार के पास ही है। उन्होंने कहा, एक रात पहले ही उन्हें 212 नामों की लिस्ट दी गई थी। इतने कम समय में 212 नामों की जांच और समीक्षा करना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा, बैठक में सरकार की तरफ से 10 मिनट पहले ही 212 में से 6 नाम दिए गए थे।

सरकार ने ऐसा कानून बनाया कि CJI हस्तक्षेप नहीं कर सकते

अधीर रंजन चौधीर ने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) इस बैठक में नहीं रह सकते। सरकार ने ऐसा कानून बनाया है कि चयन प्रक्रिया में सीजेआई हस्तक्षेप भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कर रहा हूं कि यह चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मनमानी है, लेकिन जो

चयन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, उसमें कुछ खामियां हैं।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार और बी संधू

जानकारी के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल काडर के IAS अधिकारी हैं। वह हाल ही में सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। इससे पहले पह गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी थे, उन्हीं के समय में कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को तैनात करेन में उनकी अहम भूमिका रही है। वहीं बी संधू 1988 बैच के पंजाब कॉडर के अधिकारी हैं। बीते साल 2021 में उन्हें उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। वह पिछले साल 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited