New Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार और वी संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन चौधरी ने बताए नाम

New Election Commissioner of India: देश में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच दो नए नामों पर सहमति बन गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधीर ने दावा किया है कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और बी संधू का नाम तय किया गया है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बने नए चुनाव आयुक्त , जानें इनके बारे में

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी

New Election Commissioner Latest Updates: देश में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर मची खींचतान के बीच दो नए नामों पर सहमति बन गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधीर ने दावा किया है कि नए चुनाव आयुक्तों के लिए ज्ञानेश कुमार और बी संधू का नाम तय किया गया है। अधीर रंजन के मुताबिक, ज्ञानेश कुमार केरल से हैं, जबकि बी. संधू पंजाब के रहने वाले हैं। बता दें, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बनी समिति की बैठक में अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद उन्होंने यह दावा किया है।

बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयुक्तों की चयन प्रक्रिया का वह समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि समिति में बहुमत सरकार के पास ही है। उन्होंने कहा, एक रात पहले ही उन्हें 212 नामों की लिस्ट दी गई थी। इतने कम समय में 212 नामों की जांच और समीक्षा करना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा, बैठक में सरकार की तरफ से 10 मिनट पहले ही 212 में से 6 नाम दिए गए थे।

सरकार ने ऐसा कानून बनाया कि CJI हस्तक्षेप नहीं कर सकते

अधीर रंजन चौधीर ने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) इस बैठक में नहीं रह सकते। सरकार ने ऐसा कानून बनाया है कि चयन प्रक्रिया में सीजेआई हस्तक्षेप भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं कर रहा हूं कि यह चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मनमानी है, लेकिन जो

End Of Feed