Gyanvapi Case: व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ जारी रहेगी या लगेगी रोक? जानें अदालत कब करेगी सुनवाई

Gyanvapi Case Hearing: ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा-पाठ के खिलाफ दायर याचिका पर 28 फरवरी को अदालत सुनवाई करेगी। बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत ने 31 जनवरी को फैसला सुनाया था कि एक पुजारी ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना कर सकता है।

ज्ञानवापी परिसर में पूजा-पाठ पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई कब?

Varanasi News: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ जारी रहेगी या इस पर रोक लगा दी जाएगी, इसका फैसला अदालत को करना है। वाराणसी की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को मस्जिद के तहखाने में पूजा-पाठ करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तारीख तय की है।

मस्जिद समिति की याचिका पर 28 फरवरी को सुनवाई

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश ((पंचम) अनिल कुमार की अदालत ने मस्जिद परिसर में तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति देने के आदेश के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की तारीख 28 फरवरी तय की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी दायर की थी एक याचिका

वाराणसी की जिला अदालत ने 31 जनवरी को फैसला सुनाया था कि एक पुजारी ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में प्रतिमाओं के सामने प्रार्थना कर सकता है। मस्जिद समिति ने इस फैसले के खिलाफ अदालत का रुख किया था। ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने जिला अदालत के इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भी एक याचिका दायर की थी।

End Of Feed