क्या है कार्बन डेटिंग के खिलाफ मुस्लिम पक्ष का तर्क? हिंदू पक्ष में भी अलग-अलग सुर

Gyanvapi Case news : हिंदू पक्ष चाहता है कि आकृति पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए इसकी कार्बन डेटिंग की जाए जबकि मुस्लिम पक्ष कार्बन डेटिंग का यह कहते हुए विरोध कर रहा है कि पत्थर, लकड़ी की कार्बन डेटिंग संभव नहीं है। जानकारों का कहना है कि कार्बन डेटिंग केवल उन्हीं चीजों की हो सकती है जिसमें कभी कार्बन रहा हो।

वाराणसी की जिला अदालत में ज्ञानवापी केस की सुनवाई।

मुख्य बातें
  • ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' जैसी आकृति की कार्बन मैपिंग होगी कि नहीं इस पर कोर्ट का आज फैसला
  • वाराणसी की जिला अदालत के फैसले से तय होगा इस केस का अगला रुख, मुस्लिम पक्ष कार्बन डेटिंग के खिलाफ
  • निचली अदालत ने मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए कमीशन नियुक्त किया था, रिपोर्ट में मंदिर के चिह्न मिलने की बात कही गई है
Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन मैपिंग एवं अन्य वैज्ञानिक जांच हो सकती है कि नहीं, वाराणसी की जिला अदालत आज अपना अहम फैसला सुनाएगी। सभी की नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। कोर्ट का आज का फैसला ज्ञानवापी विवाद केस का अगला रुख तय करेगा। हिंदू पक्ष का दावा है कि परिसर में मिली आकृति 'शिवलिंग' है जबकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह फव्वारा है। हिंदू पक्ष चाहता है कि आकृति पर फैले भ्रम को दूर करने के लिए इसकी कार्बन डेटिंग की जाए जबकि मुस्लिम पक्ष कार्बन डेटिंग का यह कहते हुए विरोध कर रहा है कि पत्थर, लकड़ी की कार्बन डेटिंग संभव नहीं है। जानकारों का कहना है कि कार्बन डेटिंग केवल उन्हीं चीजों की हो सकती है जिसमें कभी कार्बन रहा हो। सजीव वस्तुएं जिनके अंदर कार्बन होता है, जब वे मृत हो जाती हैं तो उनके बचे हुए अवशेष की गणना करके कार्बन डेटिंग की जाती है।
संबंधित खबरें

जांच के बाद भ्रम साफ हो जाएगा-हिंदू पक्ष वकील

संबंधित खबरें
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष चतुर्वेदी ने कहा कि हमे मुस्लिम पक्ष से 'शिवलिंग' की वैज्ञानिक जांच कराने का अनुरोध किया है। वैज्ञानिक जांच हो जाने से सच सामने आ जाएगा। मुस्लिम पक्ष कह रहा है कि यह 'फव्वारा' है। हमारा दावा है कि यह शिवलिंग है। इसे लेकर जो भ्रम बना हुआ है, जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्षों में भी अलग-अलग सुर हैं। हिंदू पक्ष की वादी राखी सिंह ने कार्बन डेटिंग का विरोध किया है। उन्होंने इसके खिलाफ अर्जी दी है। कार्बन डेटिंग के पक्ष में 4 वादी हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed