Gyanvapi ASI Survey: आज राडार तकनीक से हो सकता है सर्वे, जानिए दो दिन में ASI को ज्ञानवापी में क्या-क्या मिला?

Gyanvapi ASI Survey: वकीलों की ओर से दावा किया गया है कि ASI की टीम परिसर में मौजूद हिंदू धर्म के चिह्नों को जुटा रही है। पहले दो दिन इन चिह्नों को इकट्ठा करके एक जगह पर स्टोर किया गया है। तीसरे दिन भी एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में पहुंच चुकी है।

ज्ञानवापी परिसर के बाहर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था

Gyanvapi ASI Survey: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे ASI सर्वे का आज तीसरा दिन है। रविवार को सुबह-सुबह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच चुकी है। इससे पहले पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जानकारी के मुताबिक, ASI की टीम सर्वे के तीसरे दिन राडार समेत मशीनों का उपयोग कर सकती है।

उधर, वकीलों का कहना है कि अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में सर्वेक्षण का प्राथमिक चरण पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण का सर्वे किया जाना है, जिसके लिए राडार और मशीनरी का उपयोग किया जाएगा। यह सर्वे सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

हिंदू धर्म के चिह्नों को किया गया इकट्ठा

वकीलों की ओर से दावा किया गया है कि ASI की टीम परिसर में मौजूद हिंदू धर्म के चिह्नों को जुटा रही है। पहले दो दिन इन चिह्नों को इकट्ठा करके एक जगह पर स्टोर किया गया है। टीम ने शनिवार को मस्जिद के केंद्रीय गुंबद हॉल और व्यास परिवार के कब्जे वाले तहखाने का सर्वे का काम पूरा किया। इस दौरान सभी जगहों की फोटोग्राफी और मैपिंग की गई थी।

End Of Feed