H K Lohia murder case: टेरर एंगल खंगालने में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया अब इस दुनिया में नहीं है। उनके गले को बेरहमी से केचप की टूटी बोतल से काटने के साथ जलाने की कोशिश की गई थी। जिस समय यह घटना घटी उस समय वो परिवार के साथ नहीं थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, हालांकि पुलिस इसे अभी आतंकी वारदात नहीं बता रही है। टीआरएफ ने तो यहां तक कहा कि यह गृहमंत्री अमित शाह को छोटी सी भेंट है। इस हत्याकांड में यासिर नाम के शख्स की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

अभी तक की जांच में आतंकी एंगल नहीं

अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि, इस हत्या की गहन जांच की जा रही है, जिससे कश्मीर घाटी में हड़कंप मच गया है। उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के साथ हत्या का हथियार जब्त किया गया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नागरिकों से यासिर अहमद की किसी भी जानकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा है। पुलिस ने लोगों को यासिर के ठिकाने के बारे में सूचित करने के लिए फोन नंबर (9797517317, 9419101474, 0191-2543937) भी साझा किए हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी ने क्या कहा

एचके लोहिया पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे। खाना खाकर वापस अपने कमरे में चले गए। किसी बीमारी में मदद करने के बहाने अपने घरेलू सहायक उनके कमरे में दाखिल हुआ, दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और धारदार हथियार से कई बार हमला किया। गला घोंटने की कोशिश की। डॉक्टरी इतिहास के अनुसार आरोपी एक आक्रामक अस्थिर व्यक्ति है। उनकी तस्वीरें मीडिया में जारी की गई हैं और उनकी तलाश जारी है।

घरेलू सहायक यासिर अहमद की भूमिका पर शक

जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हेमंत लोहिया की हत्या की प्रारंभिक जांच में उनके घरेलू सहायक यासिर अहमद की भूमिका की ओर इशारा किया गया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यासिर पिछले छह महीने से वरिष्ठ पुलिस वाले के घर में काम कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और डिप्रेशन से पीड़ित भी बताया गया था।

हेमंत लोहिया का काटा गया था गला

हेमंत लोहिया सोमवार देर रात जम्मू के उदयवाला में अपने घर में मृत पाए गए और उनका गला काट दिया गया। घटना रात करीब 11.45 बजे की है। असम के मूल निवासी, 57 वर्षीय पुलिस वाले को हाल ही में पदोन्नत किया गया था और अगस्त में डीजी जेल के रूप में नियुक्त किया गया था।जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, अपराध स्थल से एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में यासिर को अपराध करने के बाद भागते हुए दिखाया गया है।हत्या ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited