H K Lohia murder case: टेरर एंगल खंगालने में जुटी जम्मू-कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया अब इस दुनिया में नहीं है। उनके गले को बेरहमी से केचप की टूटी बोतल से काटने के साथ जलाने की कोशिश की गई थी। जिस समय यह घटना घटी उस समय वो परिवार के साथ नहीं थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, हालांकि पुलिस इसे अभी आतंकी वारदात नहीं बता रही है। टीआरएफ ने तो यहां तक कहा कि यह गृहमंत्री अमित शाह को छोटी सी भेंट है। इस हत्याकांड में यासिर नाम के शख्स की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

संबंधित खबरें

अभी तक की जांच में आतंकी एंगल नहीं

संबंधित खबरें

अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है। हालांकि, इस हत्या की गहन जांच की जा रही है, जिससे कश्मीर घाटी में हड़कंप मच गया है। उसकी मानसिक स्थिति को दर्शाने वाले कुछ दस्तावेजी सबूतों के साथ हत्या का हथियार जब्त किया गया है।जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नागरिकों से यासिर अहमद की किसी भी जानकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा है। पुलिस ने लोगों को यासिर के ठिकाने के बारे में सूचित करने के लिए फोन नंबर (9797517317, 9419101474, 0191-2543937) भी साझा किए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed