आजादी के बाद प्लांड सिटी की हुई अनदेखी, नहीं तो भारत की तस्वीर कुछ और ही होती, बोले पीएम मोदी

शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता पर वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा कि जो नए शहर विकसित हो रहे हैं, वे 21वीं सदी में भारत की एक नई पहचान बनाएंगे। भारत के तेजी से शहरीकरण के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाए जो कि भविष्य के अनुकूल हो। आजादी के बाद प्लांड सिटी ध्यान दिया गया होता तो भारत की तस्वीर कुछ अलग होती।

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को 'शहरी नियोजन, विकास और स्वच्छता' पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में जिस तरह भारत तेज गति से विकास कर रहा है आने वाले समय में अनेकों नए शहर बनने वाले हैं। ऐसे में भारत में अर्बन डेवलपमेंट के प्रमुख पक्ष हैं- नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण।

अर्बन प्लानिंग ही हमारे शहरों का भाग्य करेगी निर्धारित

पीएम मोदी कहा कि ये दुर्भाग्य रहा कि आजादी के बाद हमारे देश में एक्का-दुक्का ही प्लांड सिटी बने। आजादी के 75 वर्षों में देश में 75 नए और बड़े प्लांड सिटी बने होते तो आज भारत की तस्वीर कुछ और ही होती। अमृतकाल में अर्बन प्लानिंग ही हमारे शहरों का भाग्य निर्धारित करेगी और भारत के वेल प्लांड शहर ही भारत के भाग्य को निर्धारित करेंगे। जब प्लानिंग बेहतर होगी तभी हमारे शहर क्लाइमेट रिजिलेंट और वाटर सेक्योर बनेंगे।

End Of Feed