है कथा संग्राम की, विश्व के कल्याण की, जानें- क्यों चर्चा में आया कांग्रेस का वीडियो
Congress Video: आम चुनाव 2024 से पहले सियासी दल एक दूसरे पर अलग अलग तरीकों से निशाना साध रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर अपने नायकों की तुलना धर्म, सत्य, आदि और अनंत से की तो दूसरी तरफ बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा
राहुल गांधी
Congress Video: आम चुनाव 2024 में अभी एक साल से अधिक का वक्त है। लेकिन सियासी पिच पर राजनीतिक दल सधी बैटिंग और बोलिंग करने में जुट गए हैं। एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें महाभारत के नायकों से अपने नायकों की तुलना की है। उस वीडियो में महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे, वीर सावरकर का जिक्र है। हर एक तस्वीर पर खास कैप्शन भी दिया गया है। जैसे महात्मा गांधी- धर्म तो गोड़से के चित्र पर अधर्म, सरदार पटेल की तस्वीर पर आदि तो सरदार भगत सिंह की तस्वीर पर अनंत, जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर सत्य चो सावरकर पर असत्य। लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा पर क्लेश तो पीएम मोदी(pm narendra modi) की तस्वीर पर कलंक। गीता के सार को बताया गया है तो राहुल गांधी(rahul gandhi) कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये लड़ाई लड़नी है, धरती पर हजारों साल से यही लड़ाई चल रही है, वो नफरत फैलाते हैं, हम अहिंसा फैलाते हैं, वो डरते हैं लेकिन हम डरते नहीं। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा कहते हैं कि ना केवल इतिहास, बल्कि दो तरह की विचारधाराओं का ऐतिहासिक संघर्ष व उस संघर्ष के ऐतिहासिक परिणाम भी इस ख़ूबसूरत वीडियो में देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: चाहे लंदन हो या अमेरिका क्या राहुल गांधी करते हैं सेल्फ गोल, एक नजर
क्या कहते हैं जानकार
कांग्रेस के इस वीडियो पर जानकार कहते हैं कि बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आनी तय है। लेकिन राजनीति में सियासी दल अलग अलग वोटबैंक को साधने के लिए अलग अलग तरीकबें निकालते हैं। आम चुनाव 2024(General Elections 2024) कांग्रेस और बीजेपी के लिए अहम होने के पीछे की दो वजहें हैं। अगर बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब होती है तो वह पहली कोई गैर कांग्रेस सरकार होगी जो लगातार तीन बार चुनाव जीतकर केंद्र की गद्दी पर आसीन होगी। उन नतीजों के जरिए यह बताने की कोशिश होगी कि जो कांग्रेस पार्टी यह समझती थी कि देश का मतलब कांग्रेस वो मिथक टूट जाएगा। इसके साथ ही अगर कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब होती है तो एक संदेश जाएगा कि पिछले 9 साल से जो कुछ वो नरेंद्र मोदी सरकार के बारे में कहा करते थे उनकी बातों पर जनता ने भरोसा किया और भ्रष्टाचार जैसे दागों से मुक्त कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited