बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा! सावन के तीसरे सोमवार पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे, 9 कांवड़ियों की मौत

Bihar Kanwariyas Death: सावन के तीसरे सोमवार पर बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा सामने आया है यहां पर हाईटेंशन तार की चपेट में एक डीजे आ गया जिससे 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है, इस हादसे में कई झुलस भी गए हैं।

बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा, 9 कांवड़यों की मौत

मुख्य बातें
  1. बिहार के हाजीपुर में कांवड़ियों के वाहन पर लगा DJ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया
  2. कांवड़िए पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकले थे
  3. सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है सभी पास के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे

Hajipur Bihar Kanwariyas Death: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में सावन के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के वाहन पर लगा DJ हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से 9 लोगों की मौत हो गई, हादसे में दो लोग झुलस भी गए हैं, घटना के बाद से वहां हड़कंप है।

कांवड़ियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था कि रास्ते में 9 कांवड़ियों की हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। ये घटना हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव में संडे की देर रात की है घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

लड़के सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते हैं

सावन के महीने में यहां के लड़के सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते हैं, संडे रात भी ये जलाभिषेक के लिए निकले थे इन्होंने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और ये बड़ा हादसा हो गया।

End Of Feed