HAL ने वायुसेना को दो सीटों वाला पहला LCA तेजस सौंपा, जानिए इसकी सबसे बड़ी खूबी

HAL ने कहा कि इससे भारत उन विशिष्ट देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने ऐसी क्षमताएं विकसित की हैं और उन्हें अपने रक्षा बलों में शामिल किया है।

HAL ने वायुसेना को सौंपा तेजस (File photo)

LCA Tejas: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने दो सीटों वाला पहला हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस बुधवार को वायुसेना को सौंप दिया। बेंगलुरु स्थित कंपनी के मुख्यालय ने कहा कि दो सीटों वाले इस विमान में वायुसेना की प्रशिक्षण जरूरतों में सहयोग की सारी क्षमताएं हैं और आवश्यकता पड़ने पर यह लड़ाकू की भूमिका भी निभाता है। वायुसेना को एलसीए तेजस सौंपे जाने के कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी एवं अन्य की उपस्थिति में दो सीटों वाले एलसीए विमान का अनावरण किया गया। विमान को निरीक्षण के बाद सेवा (RSD) के लिए सौंपा गया। दो सीटों वाला एलसीए तेजस एक हल्का, हर मौसम में बहुआयामी भूमिका निभाने में सक्षम 4.5 श्रेणी का विमान है।

आत्मनिर्भर भारत पहल का उदाहरण

एचएएल ने कहा कि यह समकालीन अवधारणाओं और प्रौद्योगिकियों का एक मेल है। कंपनी ने कहा कि इससे भारत उन विशिष्ट देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने ऐसी क्षमताएं विकसित की हैं और उन्हें अपने रक्षा बलों में शामिल किया है। कंपनी ने कहा कि यह भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल का एक और उदाहरण है। एचएएल ने कहा, आज का यह ऐतिहासिक आयोजन दो सीटों वाले एलसीए विमान के उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जिसे नए-नए पायलटों को दो सीटों वाले विमान के जरिए लड़ाकू पायलट के रूप में प्रशिक्षित करने के रणनीतिक इरादे से डिजाइन किया गया है।

भारतीय वायुसेना ने 18 विमानों का दिया ऑर्डर

भारतीय वायुसेना ने एचएएल को दो सीटों वाले 18 विमान का ऑर्डर दिया है और 2023-24 के दौरान उनमें से आठ की आपूर्ति करने की उसकी योजना है। शेष 10 की आपूर्ति क्रमिक रूप से 2026-27 तक की जाएगी। कंपनी ने कहा कि वायुसेना से और भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
End Of Feed