HAL ने मलेशिया में गंवाई Tejas की बड़ी डील, दक्षिण कोरिया का ये विमान पड़ा भारी

FA-50 गोल्डन ईगल को इसके बेहतर सेवा रिकॉर्ड और प्रतिष्ठा के कारण चुना गया है जिसका 2017 मरावी अभियान सहित उग्रवादियों के खिलाफ कई अभियानों में फिलीपीन वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया है।

HAL ने गंवाई तेजस की डील

Tejas Aircraft Deal: हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लि. (HAL) को मलेशिया में अपने लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट की बड़ी डील को लेकर निराशा हाथ लगी है। मलेशिया ने ये कॉन्ट्रैक्ट दक्षिण कोरिया की कंपनी कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (KAI) को दे दिया है। ये डील 920 मिलियन डॉलर की थी। इसके तहत मलेशिया कुल 18 विमान खरीदेगा।

18 विमानों की आपूर्ति के लिए सौदा

मलेशिया ने अपने फाइटर लीड-इन ट्रेनर-लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (FLIT-LCA) कार्यक्रम के तहत 18 विमानों की आपूर्ति के लिए कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (KAI) को $920 मिलियन का अनुबंध दिया है। KAI FA-50 गोल्डन ईगल, T-50 ट्रेनर का एक हथियारबंद वर्जन 2026 में सप्लाई करेगा। यह फैसला एक प्रतिस्पर्धी निविदा के बाद किया गया जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा बनाया गया भारत का तेजस फाइटर जेट भी शामिल था।

End Of Feed