'हलाल खाना इस्लाम का हिस्सा, हिंदू धर्म का नहीं...' मल्हार प्रमाणन मुद्दे पर आया नितेश राणे का बयान

Malhar Certification: नितेश राणे ने हिंदुओं के लिए हलाल मटन के विकल्प के रूप में मल्हार प्रमाणीकरण का समर्थन करते हुए कहा कि हलाल खाना इस्लाम का हिस्सा है, हिंदू धर्म का नहीं।

Nitesh Rane

हिंदू धर्म में हलाल खाना नहीं लिखा है: मल्हार प्रमाणन मुद्दे पर नितेश राणे

Malhar Certification: महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने हिंदुओं के लिए हलाल मटन के विकल्प के रूप में मल्हार प्रमाणीकरण का समर्थन करते हुए कहा कि हलाल खाना इस्लाम का हिस्सा है, हिंदू धर्म का नहीं। हिंदू विचारधारा का पालन करने वाले कार्यकर्ता एक साथ आए हैं और अपने अधिकारों के लिए हिंदू समाज के लिए मटन का एक अच्छा विकल्प लेकर आए हैं। वर्षों से यह मजबूर किया गया है कि केवल हलाल मटन ही खाया जाना चाहिए। या तो हलाल खाओ, या आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हम इसके लिए एक अच्छा विकल्प लेकर आए हैं। हलाल खाना हिंदू धर्म में नहीं लिखा है, यह इस्लाम धर्म में लिखा है। इसलिए, अगर कोई इस तरह का अच्छा विकल्प ला रहा है, तो मैं उनका समर्थन करता हूं।

विपक्षी नेताओं ने नितेश राणे के बयान पर साधा निशाना

विपक्षी नेताओं ने हिंदू मांस व्यापारियों के लिए 'मल्हार प्रमाणीकरण' पर महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान की आलोचना की। कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने दावा किया कि एक मंत्री इस तरह की बात नहीं कर सकता। पटोले ने कहा कि एक मंत्री इस तरह की बात नहीं कर सकता। इससे यह संदेश जाता है कि मुख्यमंत्री का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। अगर कोई मंत्री दो धर्मों के बीच लड़ाई भड़का रहा है, तो सीएम को कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने नितेश राणे के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि 'हलाल' के दौरान जो रसायन बनते हैं, वे शरीर के लिए हानिकारक होते हैं।

उपाध्याय ने कहा कि मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि कौन क्या खा रहा है, लेकिन अगर किसी को गलत तरीके से कुछ खिलाया जा रहा है, तो इस पर आपत्ति होनी चाहिए। मैं इस मामले में नितेश राणे का समर्थन करता हूं। चिकन और मटन की दुकान के पास लाइसेंस होना चाहिए। सोमवार को महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने हिंदू मांस व्यापारियों के लिए 'मल्हार प्रमाणन' की शुरुआत की। राणे ने कहा कि यह प्रमाणन 100 प्रतिशत हिंदू समुदाय के साथ सही मटन की दुकानों तक पहुंचने में मदद करेगा और बिना किसी मिलावट के।

राणे ने लोगों से की मल्हार प्रमाणीकरण के उपयोग की अपील

सोशल मीडिया पर राणे ने लिखा कि आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समुदाय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मल्हार प्रमाणन के माध्यम से, हमें अपनी सही मटन दुकानों तक पहुंच मिलेगी और वहां 100 प्रतिशत हिंदू समुदाय होगा और बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू होगा। मटन में कहीं भी कोई मिलावट नहीं पाई जाएगी। राणे ने लोगों से अपील की कि वे मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और उन जगहों से मटन न खरीदें जहां प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इन प्रयासों से समुदाय के युवा आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मैं आपसे अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके मल्हार प्रमाणीकरण का उपयोग करें और वास्तव में, उन जगहों से मटन न खरीदें जहां मल्हार प्रमाणीकरण उपलब्ध नहीं है। ये प्रयास निश्चित रूप से हिंदू समुदाय के युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited