Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक पर एक्शन, 2.44 करोड़ की वसूली का नोटिस, कई मुस्लिमों ने किया पलायन

Haldwani Violence mastermind Abdul Malik Notice: हल्द्वानी हिंसा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है बताते हैं कि हिंसा के मुख्य आरोपी को 2.44 करोड़ का नोटिस दिया गया है।

हल्द्धानी में बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Haldwani Violence News: उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा( Haldwani Violence) के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार को दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया ।नगर आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 'मलिक का बगीचा' में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर हमला कर मलिक के समर्थकों द्वारा नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया ।
नोटिस में आठ फरवरी को घटना वाले दिन दर्ज प्राथमिकी का भी जिक्र किया गया है जिसमें मलिक को नामजद किया गया है।मलिक द्वारा कथित रूप से किए गए नुकसान का प्रारंभिक आकलन 2.44 करोड़ रुपये बताते हुए नगर निगम ने उसे 15 फरवरी तक यह राशि नगर निगम, हल्द्वानी में जमा करवाने को कहा है।
नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने पर उससे कानूनी तरीके से यह वसूली की जाएगी।
End Of Feed