हल्द्वानी में हिंसा: हमलावरों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
हल्द्वानी में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुस्लिम बहुल बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित 'मलिक का बगीचा' में बृहस्पतिवार शाम को हिंसा भड़क गयी थी ।

हल्द्वानी में हिंसा
Haldwani Violence: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों पर हमला करने और आगजनी व तोड़फोड़ में शामिल तत्वों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। नैनीताल जिले के हिंसाग्रस्त शहर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने के बाद कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता हल्द्वानी में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करना है।
अराजक तत्वों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अंशुमान सिंह भी इस दौरान कुमार के साथ रहे। कुमार ने कहा कि कर्फ्यू लगाने के साथ ही हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं लेकिन इस समय हमारा विशेष ध्यान अगले 24 घंटों में शहर में सामान्य स्थिति बहाल करना है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले तथा तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने किया फूंके गए थाने का दौरा
पुलिस महानिदेशक ने हल्द्वानी में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की और स्थिति के बारे में उनसे जानकारी ली । वह अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने भी गए । उन्होंने अराजक तत्वों द्वारा फूंके गए पुलिस थाने का भी दौरा किया।
पूरे प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट
हल्द्वानी में हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुस्लिम बहुल बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित 'मलिक का बगीचा' में बृहस्पतिवार शाम को अवैध मदरसा और नमाज स्थल को तोड़े जाने के दौरान हिंसा भड़क गयी थी। घटना में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं । (Bhasha)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

पाकिस्तान ने BSF जवान को छोड़ा, वाघा बॉर्डर से स्वदेश लौटे पूर्णम कुमार, पकड़े गए रेंजर से हुई अदला-बदली

Cyclone Shakti News Today:बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोन 'शक्ति , इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट जारी

भारत के 52वें CJI बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, सात महीने का होगा कार्यकाल

'रचनात्मक नाम रखने से हकीकत नहीं बदल जाएगी', अरुणाचल प्रदेश की कुछ जगहों का नाम बदलने पर चीन को MEA का करारा जवाब

बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, अब बुलेटप्रूफ कार भी रहेगी सिक्योरिटी का हिस्सा - सूत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited