Haldwani Violence Update: 19 नामजद आरोपियों समेत 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR, जानें हल्द्वानी में अब कैसे हैं हालात

Uttarakhand: हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसे के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन में है। अब तक 19 नामजद आरोपियों सहित 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। साथ ही कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।

हल्द्वानी में अब कैसे हैं हालात?

Haldwani News Today: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद अब वहां कैसे हालात है? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गई, जबकि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू दूसरे दिन भी लागू रहा। हिंसा के बाद सूबे की धामी सरकार एक्शन में है, अब तक 19 नामजद समेत पांच हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती

हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 19 नामजद आरोपियों सहित 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। 50 से ज्यादा संबंधित आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है और 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं।

हल्द्वानी हिंसा में अब तक छह दंगाइयों की मौत

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गयी जबकि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू दूसरे दिन भी लागू रहा। अधिकारियों ने यहां बताया कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं। घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों को गिरफतार किया गया है जबकि अन्य की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है।

End Of Feed