'फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे लोग, हम एडजस्ट नहीं कर पाते', मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में न जाने की मांझी ने बताई वजह

Jitan Ram Manjhi: समारोह में लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ शरीक हुए। समारोह में ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस, अजित पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सहित राजनीति की जानी-मानी हस्तियां शरीक हुईं।

मुख्य बातें
  • जियो वर्ल्ड सेंटर में गत 12 जुलाई को धूमधाम से हुई मुकेश अंबानी के बेटे की शादी
  • समारोह में देश और विदेश की दिग्गज और जानी मानी हस्तियां हुईं शामिल
  • दुनिया भर में इस शादी का बजा डंका, समारोह से गांधी परिवार ने बनाई दूरी

Jitan Ram Manjhi: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में देश और विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। यहां तक कि रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। इस शादी का निमंत्रण केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को भी मिला था लेकिन वह समारोह में नहीं पहुंचे। नवविवाहित जोड़े को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भेजीं। शादी समारोह से दूरी बनाने को लेकर मांझी से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए हमें निमंत्रण मिला था, लेकिन लोग फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे। वहां जिस तरीके का प्रदर्शन शादी में हुआ, जो माहौल देखने को मिला उस माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे। हमने न्योता जरूर भिजवा दिया।

हम उस माहौल में ढल नहीं पाते-मांझी

मांझी ने कहा, 'वहां का जो माहौल था, उस माहौल और संस्कार संस्कृति में हमारा परिवार ढल नहीं पाता। हम गरीब परिवार से आते हैं और गरीबी-अमीरी का अंतर दिखाई देता। अंबानी के बेटे के शादी में फूहड़ कपड़ों के कारण अंग-अंग दिख रहा था तो वहीं लोग एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। ऐसे माहौल में हम अपने परिवार के साथ नहीं जा सकते थे। इसलिए अंबानी के बेटे के शादी में नहीं गए लेकिन शुभकामना भेजने का काम किया।'

End Of Feed