केरल की रैली में ऑनलाइन जुड़ा हमास का नेता खालिद, हिंदुत्व और यहूदियों के खिलाफ लगे नारे! चढ़ा सियासी पारा

Hamas Leader Khaled Mashal: केरल के मल्लपुर में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया। कथित तौर पर इस रैली में हमास नेता खालित मशेल का वर्जुअल संबोधन हुआ, जिसने सियासी हंगामे को जम्न दे दिया है। रैली में बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको का नारा दिया गया है।

हमास का नेता खालिद मशेल

Hamas Leader Khaled Mashal: गाजा में इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बाद दुनिया दो धड़ों में बंट गई है। एक तरफ फिलिस्तीन के समर्थन करने वाले लोग हैं तो गाजा में इजराइली कार्रवाई को भी लोग वाजिब ठहरा रहे हैं। इस बीच कई देशों में फिलिस्तीन और इजराइल के समर्थन में प्रदर्शन और रैलियां शुरू हो गई हैं। भारत भी ऐसे ही देशों में से एक है। हालांकि, केरल में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई रैली के बाद बवाल मचा हुआ है।

दरअसल, केरल के मल्लपुर में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली का आयोजन किया गया। कथित तौर पर इस रैली में हमास नेता खालिद मशेल का वर्जुअल संबोधन हुआ, जिसने सियासी हंगामे को जम्न दे दिया है। भाजपा ने इसको लेकर कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको का नारा दिया गया है।

जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंग ने आयोजित की थी रैली

बताया जा रहा है कि केरल के मल्लपुरम में शुक्रवार को एकजुटता युवा आंदोलन जमात-ए-इस्लामी की यूथ विंद की ओर से रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को हमास नेता खालिद ने वर्चुअली संबोधित किया था। उसके पोस्टर भी सामने आए हैं। भाजपा ने के सुरेंद्रन ने रैली में हमास नेता की उपस्थिति पर आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है।

End Of Feed