दाऊद को भारत को सौंप दो- जब आडवाणी ने आगरा में मुशर्रफ से कहा, तब पाक तानाशाह के चेहरे का उड़ गया था रंग

घटनाक्रम का जिक्र करते हुए आडवाणी ने लिखा था कि मुशर्रफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच प्रत्यर्पण संधि संबंधी उनके सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। आडवाणी ने तब उनसे कहा था कि यदि आप मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंप देते हैं तो इससे शांति प्रक्रिया में अहम सहयोग मिलेगा।

मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों का षडयंत्रकर्ता दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) बेशक अभी तक भारत की गिरफ्त में नहीं आया है लेकिन 2001 में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने भारत दौरे पर आये पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) से इस वैश्विक आतंकवादी को सौंपने के लिए कहा था।

संबंधित खबरें

आडवाणी ने खुद बताया

संबंधित खबरें

आडवाणी ने 2011 में एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा था- "दाऊद इब्राहिम का नाम सुनकर मुशर्रफ के चेहरे का रंग उड़ गया था और वह असहज हो गये थे। वह अपनी बेचैनी को बड़ी मुश्किल से छुपा पा रहे थे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed