चुनाव बीतते ही INDI गठबंधन में दरार, बैठक में नहीं बुलाया; तो भड़के इस सहयोगी पार्टी के मुखिया

Opposition Party Clash: चुनावी नतीजों के ठीक बाद ही विपक्षी दलों की एकता में भंग पड़ने लगी है। दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है, INDI गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने रणनीति पर चर्चा की। हालांकि एक ऐसी भी सहयोगी पार्टी है, जिसे बैठक में नहीं बुलाया गया।

विपक्षी दलों के गठबंधन में शुरू हुई कलह!

INDI Alliance Internal War: चुनावी नतीजे आए हुए जुम्मा जुम्मा 4 दिन भी नहीं हुए कि विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेलवपमेंट इंक्लूजिव अलायंस 'INDIA' में मनमुटाव की तस्वीरें सामने आने लगी है। बहुमत के नंबर 272 को पार करने से विपक्षी गठबंधन 38 सीट पीछे रह गया, कहां तक INDI गठबंधन को चुनावी नतीजों के बाद एकता दिखाने की कोशिश करनी चाहिए, यहां तो उल्टे दरार बढ़ने लगी।

गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर कौन भड़का?

चुनावी नतीजों के ठीक बाद ही विपक्षी दलों की एकता में भंग पड़ने लगी है। दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है, INDI गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने रणनीति पर चर्चा की। हालांकि एक ऐसी भी सहयोगी पार्टी है, जिसे बैठक में बुलाने के बारे में विचार भी नहीं हुआ। शायद यही वजह है कि राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली पार्टी के मुखिया ने नाराजगी जाहिर की है। ये वो पार्टी है, जिसने इस चुनाव में 1 सीट हासिल की है।

हनुमान बेनीवाल ने विपक्षी गठबंधन को जमकर कोसा

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर आरएलपी प्रमुख और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान आया है। हनुमान बेनीवाल ने गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।
End Of Feed