Video-हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता, हनुमान गढ़ी से लेकर कनॉट प्लेस तक गूंजा 'जय बजरंगबली' का जयकारा
Hanuman Jayanti : दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की पुलिस ने इजाजत दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि यह शोभायात्रा तय मार्गों से होकर निश्चित दूरी तक जाएगी। पिछले साल जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया। इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई।
हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता।
Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती के मौके पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं-भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही लोग भगवान हनुमान के दर्शन एवं उनका आशिर्वाद पाने के लिए मंदिर पहुंचने लगे। खासकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी एवं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पू्जा सामग्री लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे। मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हनुमान मंदिरों के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
अयोध्या के प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंगबली का दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में पुष्प और मिठाई लेकर पहुंचे भक्तों ने जय बजरंगबली का जयकारा लगाया।
पश्चिम बंगाल के बेलुर में लोग भगवान हनुमान के भक्ति में डूबे नजर आए। यहां हावड़ा के बेलुर में श्री हनुमान भक्त मंडल की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान सड़क पर पुलिस की मौजूदगी देखने को मिली।
दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की पुलिस ने इजाजत दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि यह शोभायात्रा तय मार्गों से होकर निश्चित दूरी तक जाएगी। पिछले साल जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया। इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने कहा कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से निकाली जाएगी। एक शोभायात्रा में 200 से 300 लोगों के शामिल होने और दूसरी शोभायात्रा में करीब 500 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है।
पटना के श्री महावीर मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते दिखे। यहां भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पटना का महावीर मंदिर देश का पहला मंदिर है जिसमें हनुमान जी के दो विग्रह हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
'राज्यसभा में व्यवधान की सबसे बड़ी बाधा चेयरमैन खुद हैं', अविश्वास प्रस्ताव पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
99% शादी में होती है पुरुषों की गलती...' इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited