Video-हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता, हनुमान गढ़ी से लेकर कनॉट प्लेस तक गूंजा 'जय बजरंगबली' का जयकारा

Hanuman Jayanti : दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की पुलिस ने इजाजत दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि यह शोभायात्रा तय मार्गों से होकर निश्चित दूरी तक जाएगी। पिछले साल जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा पर एक समुदाय ने पथराव कर दिया। इसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई।

हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता।

Hanuman Jayanti : हनुमान जयंती के मौके पर देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं-भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही लोग भगवान हनुमान के दर्शन एवं उनका आशिर्वाद पाने के लिए मंदिर पहुंचने लगे। खासकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी एवं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पू्जा सामग्री लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे। मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हनुमान मंदिरों के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

अयोध्या के प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंगबली का दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में पुष्प और मिठाई लेकर पहुंचे भक्तों ने जय बजरंगबली का जयकारा लगाया।

End Of Feed