Hanuman Jayanti से पहले ही अलर्ट मोड में मोदी सरकार, MHA ने एडवाइजरी जारी कर राज्यों से कहा- लॉ एंड ऑर्डर का रखें ध्यान

रामनवमी (Ram Navami) पर पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) के बाद हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

Hanuman Jayanti पर गृह मंत्रालय अलर्ट

नई दिल्ली: रामनवमी के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence होने के बाद केंद्र सरकार भी सर्तक हो गई है। गृह मंत्रालय (MHA) ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तैयारी को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की। साथ ही कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी ततव की निगरानी सुनिश्चित करें।

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले कारकों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया। गृह मंत्री ऑफिस ने ट्वीट किया कि राज्य या केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

End Of Feed