Happiest State in India : क्‍या आप जानते हैं भारत में कौन सा राज्‍य है सबसे ज्‍यादा 'खुशहाल', MDI प्रोफेसर ने की ताजा स्‍टडी

Happiest State in India : मिज़ोरम को देश भर में सबसे 'खुशहाल राज्य' का दर्जा दिया गया है। गुरुग्राम के एक प्रोफेसर ने एक स्‍टडी में ये दावा किया है। इस स्‍टडी को छह मापदंडों के आधार पर तैयार किया गया है।

मिज़ोरम (सांकेतिक चित्र)

Happiest State in India: जब हम प्राकृतिक सौंदर्य वाले राज्‍यों की बात करते हैं तो मिज़ोरम का नाम भी आपके ज़हन में जरूर आता होगा। हाल ही में नॉर्थ ईस्‍ट के इस राज्‍य को लेकर बेहद अहम और सकारात्‍मक स्‍टडी हुई जिसमें मिज़ोरम को देश भर में सबसे 'खुशहाल राज्य' का दर्जा दिया गया है। दरअसल, गुरुग्राम में प्रबंधन विकास संस्‍थान यानि मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्‍टीट्यूट (MDI) के प्रोफेसर राजेश के पिलानिया ने एक स्‍टडी की है, जिसमें उन्‍होंने खुशहाल राज्‍य के लिए छह मानक निर्धारित किए थे। बता दें क‍ि यह स्‍टडी राज्‍य में पारिवारिक रिश्‍ते, सामाजिक और कार्य संबंधी मुद्दे, धार्मिक सद्भाव, कोविड के प्रभाव, खुशहाली, परोपकार, शारीरिक-मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के संतुलन को ध्‍यान में रखकर की गई है।

संबंधित खबरें

साक्षरता दर में कई प्रदेशों को पछाड़ा

संबंधित खबरें

मिज़ोरम की गिनती विकीपीडिया के मुताबिक अधिसूचित पिछड़ा क्षेत्र में की जाती है, लेकिन साक्षरता के मामले में यह राज्‍य दूसरे कई बड़े प्रदेशों को पीछे छोड़ता नजर आता है। बकौल विकीपीडिया, यहां की साक्षरता दर 91.3% है जो कि भारत में सबसे अधिक बताई जाती है। ताजा स्‍टडी बताती है कि कठिन परिस्थितियों में इतनी ज्‍यादा साक्षरता दर होना काफी बेहतर है क्‍योंक‍ि ये प्रदेश में विकास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के साथ स्‍टूडेंट्स के लिए रोजगार के विकल्‍पों की संभावनाएं भी बढ़ाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed