Happy New Year 2023: शहर-शहर स्वैग के साथ नए साल का स्वागत! दिल्ली-NCR से मुंबई और गोवा तक...देखें- कहां कैसे मना जश्न?
हिमाचल प्रदेशः मनाली में लोगों ने नए साल पर यूं की मस्ती
नए साल के जश्न के लिए दिल्ली में भारी सुरक्षा बंदोबस्त
नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात जाम देखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और नये साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई। कोविड-19 महामारी के दो साल के अंतराल के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्तव्य पथ पर उमड़े। कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से यातायात को सीमित कर दिया गया और नशे में गाड़ी चलाने की जांच के लिए अल्कोमीटर का इस्तेमाल किया गया।छत्तीसगढ़ः नक्सल प्रभावित इलाके में भी मना जश्न
लाइट्स, डीजे और डांस...गोवा में भी पार्टी हाई!
मुंबईः मरीन ड्राइव पर यूं हुई नए साल पर मस्ती
हॉन्ग कॉन्ग में भी जमकर हुई आतिशबाजी
कोरोना के डर पर भारी पड़ा नए साल का जश्न!
हैपी न्यू ईयर!
'टाइम्स नाऊ नवभारत' की ओर से आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। हैपी न्यू ईयर।युद्ध के बीच कुछ यूक्रेनी परिवारों के लिए नया साल पुनर्मिलन का मौका रहा
यूक्रेन में युद्ध के बावजूद कुछ परिवारों के लिए नया साल फिर से एक-दूसरे से मिलने का मौका रहा। यू्क्रेन में बड़ी संख्या में लोग रूसी बमबारी और बिजली तथा पानी की कमी से जूझ रहे हैं और नये साल का जश्न यहां फीका रहने की संभावना है क्योंकि 10 महीने पहले रूस द्वारा शुरू किया गया युद्ध जारी है। शनिवार को नये रूसी हमलों में देशभर में विस्फोट हुए। शनिवार की सुबह कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर, अपनी वर्दी में माइकयटा गुलाब के गुलदस्ते के साथ अपनी पत्नी वेलेरिया के पोलैंड से आने के लिए प्लेटफॉर्म 9 पर इंतजार कर रहा था। उन्होंने अपनी पत्नी को छह महीने से नहीं देखा था।न्यू ईयर विश की जगह अस्पताल ने आठ हजार मरीजों को भेजा मैसेज- आपको कैंसर है!
ब्रिटेन में एक हॉस्पिटल ने लगभग आठ हजार मरीजों को एक साथ एक ऐसा मैसेज भेज दिया, जिसने उन सबका चैन और नींद हराम कर दी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन से ऐन पहले अस्पताल ने जो मैसेज भेजा, उसमें लिखा था "आपको एडवांस स्टेज का लंग कैंसर है।" लोगों को जब यह संदेसा मिला तो वे हैरान परेशान रह गए। फौरन उनमें से कुछ ने अस्पताल से फोन के जरिए संपर्क साधा तो कुछ सीधे हॉस्पिटल ही पहुंच गए। हालांकि, इस मैसेज के बाद अस्पताल ने माफी मांगी और दूसरे मैसेज में नए साल की बधाई दी।रूस में सख्ती और सुरक्षा के बीच जश्न
चीन में नए साल के जश्न के लिए उल्टी गिनती शुरू
South Korea में भी 2023 की एंट्री
ताइवान में मना नया साल, यूं रोशनी से नहाई सबसे ऊंची इमारत
जिनकी सुबह दोपहर में होती, वे क्या नवीनता देखेंगे?- पीने वालों पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में कहा- 31 दिसंबर की रात को शराब पीकर डांस करने वाले लोग जिनकी सुबह दोपहर में होती है, वे क्या नवीनता देखेंगे। ऐसी पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करने के संस्कार हमारे नहीं हो सकते।दुनिया में सबसे पहले और आखिर में कहां लगता है न्यू ईयर?
हर साल हम नया साल मनाते हैं। पार्टी करते हैं और आनंद लेते हैं, पर क्या आपने कभी सोचा है कि सबसे पहले इसे मनाया जाता है या यह सबसे पहले कहां दस्तक देता है? अगर आपको भी नहीं पता कि दुनिया में सबसे पहले और सबसे आखिर में यह मनाया जाता है, तब यहां क्लिक करिए और जानिए।अलविदा 2022
शांतिपूर्ण तरीके से लोग नया साल मनायें, पुलिस की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था
साल 2023 के स्वागत में नव वर्ष समारोह से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किये हैं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाएं। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "नए साल को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए, हमने राज्यभर के सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं। हमने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर खासकर मॉल, बाजार, क्लब और बार में लोग किसी तरह का हंगामा न करें।" उन्होंने कहा, "हमने इन जगहों पर पर्याप्त संख्या में वर्दी और सादी पोशाक दोनों में पुलिस बल तैनात किया है। इसके अलावा, शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों की जांच के लिए पुलिस टीमों को हर प्रमुख चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ रखा जाएगा।" कुमार ने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इन समारोहों के दौरान महिलाओं या बच्चों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और इसके लिए हमने महिला अधिकारियों के साथ यूपी-112 गश्त वाहनों को भी तैनात किया है।"मुंबई से लेकर दिल्ली में पुलिस चाक-चौबंद, रखेगी इन चीजों पर नजर
देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न शहरों की पुलिस नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मुस्तैद कर दी गई है। सिर्फ मुंबई में 10 हजार पुलिस वालों को तैनात किया गया है, जबकि 1500 अफसर इस दौरान स्थितियों पर निगरानी रखेंगे। वहीं, दिल्ली के उन 125 इलाकों में पुलिस बारीक नजर रखेगी, जहां पर ड्रिंक और ड्राइविंग वाले केस सामने आते हैं।न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में 2023 की एंट्री! यूं मना जश्न
पुष्पम प्रिया चौधरी को नए साल से बड़ी आस!
बिहार से नाता रखने वाली युवा नेत्री और दि प्रूरल्स पार्टी (टीपीपी) की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी को 2023 से बड़ी उम्मीदे हैं। 2022 के आखिरी दिन उन्होंने ट्वीट किया- 2022 का सूर्य अस्त हो चुका है। कल 2023 का सूर्योदय हर जीवन में नई रोशनी लेकर आएगा। फिर से नई शुरुआत, नए संकल्प का अवसर है। शुभकामनाएं।New Year की पूर्व संध्या पर सजा Indonesia
Mathura भी 2023 को गले लगाने को तैयार!
Delhi ने 2022 को इस तरह बोला टाटा, देखें सनसेट
Himachal Pradesh में कुछ ऐसी दिखी 2022 की आखिरी ढलती हुई शाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited