New Year 2023 Photos: लोगों ने दिल खोलकर किया नए साल का स्वागत, देखिए देश और दुनियाभर से आई जश्न की शानदार तस्वीरें

Happy New Year Photos: दुनिया भर में लोगों ने नए साल का शानदार तरीके से स्वागत किया। भारत सहित दुनिया के कई कोनों से नए साल के जश्न की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं। हर कोई अपने अंदाज़ में नए साल 2023 का स्वागत कर रहा है।

सियोल, दक्षिण कोरिया के एक पार्क में रविवार, 1 जनवरी, 2023 को एक पार्क में नए साल के दिन पहले सूर्योदय के साथ दिल का आकार बनाकर तस्वीर खिंचवाते हुए लोग। (फोटोे-एपी)

New Year 2023 Photos: नए साल का आगाज हो चुका है। भारत सहित दुनियाभर से नए साल के स्वागत औऱ जश्न की कई तस्वीरें सामने आई हैं। भारत में जहां पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली वहीं मैदानी इलाकों मे देर रात तक जश्न मनाया गया। ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों से भी नववर्ष के स्वागत करती हुई कई शानदार तस्वीरें सामने आई हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरों को लेकर हम आपके सामने आए हैं।

न्यूयॉर्क की एक तस्वीर

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में नए साल की पूर्व संध्या समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और नए साल का शानदार तरीके से स्वागत किया। (फोटो- एपी)

End Of Feed