Hindenburg पर हरीश साल्वे ने उठाया सवाल,महुआ मोइत्रा बोलीं-मिस्टर नागपुर वाले वकील साहब

काबिल वकील हरीश साल्वे ने कहा कि गौतम अडानी प्रकरण में जांच उठाने वाले हिंडनबर्ग की भी जांच होनी चाहिए। उनके इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ भड़कीं और पूछा कि मिस्टर नागपुर वाले वकील साहब...

महुआ मोइत्रा,टीएमसी सांसद

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने वरिष्ठ वकील और पूर्ल सालीसिटर जनरल पर तंज कसा है। अब सवाल यह है कि इतनी नाराजगी क्यों है। दरअसल हरीश साल्वे ने कहा कि जिस हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अडानी को नुकसान हुआ उस शॉर्ट सेलर फर्म की भी जांच होनी चाहिए। यह बयान महुआ मोइत्रा को नागवार गुजरी।

संबंधित खबरें

महुआ मोइत्रा ने कसा तंज

संबंधित खबरें

मोइत्रा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि लंदन में बैठे पूर्व एसजी किस तर हिंडनबर्ग को मध्यम वर्ग के भारत के अडानी शेयरों के नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हैं! मिस्टर नागपुर वकील साहब जब तक आप कर सकते हैं अडानी से अपनी फीस लें। इस बार हम्प्टी डम्प्टी को कोई नहीं बचा सकता, सर!मिस्टर साल्वे को हर तरह से अदालत में अपने मुवक्किल का बचाव करते रहना चाहिए। समाचार चैनलों पर उनके लिए एक फर्जी स्वतंत्र विशेषज्ञ आवाज के रूप में पेड पीआर करना जहां समस्या है।

संबंधित खबरें
End Of Feed