महाकुंभ से वापस चली गईं हर्षा रिछारिया, तो समर्थन में आया अखाडा परिषद

Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 में जमकर सुर्खियां बंटोरने वाली वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया अब प्रयागराज कुंभ से वापस लौट गई हैं। सोशल मीडिया इन्फुलेन्सर हर्षा रिछारिया इन दिनों खूब चर्चा में रहीं। उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया और उन पर सवाल भी खड़ा किया गया, जिसके बाद अब अखाडा परिषद हर्षा के समर्थन में आ गया है। अखाडा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पूरी ने हर्षा का बचाव किया है।

महाकुंभ से वापस लौट गईं हर्षा रिछारिया।

Maha Kumbh 2025: ग्लैमर की चका चौंध छोड़ कर अध्यात्म के मार्ग पर चलने के शुरुआती दौर में ही सोशल मीडिया इन्फुलेन्सर हर्षा रिछारिया अब कुंभ से वापस चली गई हैं। अखाड़े के साधुओं के शाही स्नान में रथ पर सवार होने पर उनको जमकर ट्रोल तो किया ही गया था, साथ ही सोशल मीडिया में भी उनके खिलाफ लगातार कटाक्ष किया जा रहा था और लोग उनको ट्रोल कर रहे थे। जिसके बाद विवाद बढ़ता देख, अब हर्षा महाकुंभ से वापस चली गई हैं।

कुंभ से वापस चली गईं हर्षा

कुछ साधु संतों ने भी उनके महाकुंभ 2025 में आने पर आपत्ति जाहिर की थी, जिससे आहत होकर वो कुंभ से वापस चली गई हैं। जिस निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशा नंद सरस्वती ने उनको दीक्षा दी थी, उसी अखाड़े के पदाधिकारी और अखाडा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्र पूरी ने हर्षा का बचाव किया है।

रविंद्र पूरी का कहना है कि हर्षा युवा हैं और सनातन से उसका प्रेम है, इसीलिए वो कुंभ में अपने गुरु के पास आयी थीं। लेकिन जिस तरह से उसको टारगेट किया गया है, ये अच्छी बात नहीं है। रविंद्र पूरी ने उन संतों पर भी आपत्ति की जो हर्षा के रथ पर बैठने पर सवाल उठा रहे थे।

End Of Feed