Haryana News: कांग्रेस का चुनावी टिकट पाने के लिए उम्मीदवार को ढीली करनी पड़ेगी जेब, विधानसभा चुनाव के लिए जानें कितनी रखी गई राशि
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ धनराशि जमा नही करेंगे तो उसे टिकट की रेस से बाहर रखा जाएगा।

हरियाणा में कांग्रेस का टिकट पाने के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब
Haryana Assembly Elections: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए फॉर्म निकाला है। इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म के साथ डिमांड ड्राफ़ 31 जुलाई तक प्रदेश कार्यालय में जमा कर सकते है। धनराशि के रूप में सामान्य वर्ग के आवेदक 20 हज़ार, आरक्षित सीट के लिए आवेदक 5 हज़ार वही सामान्य सीटो पर इच्छुक महिला या अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग 5 हज़ार का डिमांड ड्राफ आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ धनराशि जमा नही करेंगे तो उसे टिकट की रेस से बाहर रखा जाएगा। कांग्रेस ने अपने आवेदन पत्र में इच्छुक उम्मीदवार की कांग्रेस में शामिल होने से लेकर पार्टी के लिए क्या काम किया, पार्टी से निष्कासित किए जाने, पूर्व में चुनाव लड़ने और किसी तरह के पुलिस केस या सजा काटने की भी जानकारी मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: राहुल ने की हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात
बता दें, लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों की संख्या अधिक होती है ऐसे में पार्टी को फंड इकट्ठा करने में मदद मिल सकेगी। कांग्रेस द्वारा आवेदन फीस निर्धारित करने के पीछे सोच यह भी है कि वास्तव में चुनाव लड़ने के दावेदार वास्तविक नेता ही टिकट के लिए आवेदन कर सकेंगे। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पार्टी ने तय किया है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के साथ 20 हजार रुपये की फीस पार्टी कार्यालय में जमा करवानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

आज की ताजा खबर, 15 मार्च 2025 LIVE: सुनीता विलियम्स को स्पेस से लाने के लिए मिशन लॉन्च, पश्चिम बंगाल के सैंथिया में इंटरनेट बंद; तिब्बत में भूकंप

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हुआ हमला, रावजी गैर मेले में हुई घटना

जम्मू में भारत-पाक सीमा पर बिखरा रंग और गुलाल; सुरक्षाबलों ने जमकर खेली होली

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, हमलावर गिरफ्तार

Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited