हरियाणा में रोड नेटवर्क को मिलेगी रफ्तार, CM सैनी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने रखी कई मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा से संबंधित सड़क परियोजनाओं की नई दिल्ली में समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बैठक में हिस्सा लिया।

saini and gadkari

हरियाणा सीएम और केंद्रीय मंत्री गडकरी।

हरियाणा में सड़कों के ढांचागत तंत्र के विकास को गति देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से संबंधित अनेक सड़क परियोजनाओं का कार्य अब तेज गति से किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में बीती देर शाम हरियाणा से संबंधित सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक में खेड़की दौला टोल प्लाजा को हटाने, कुरुक्षेत्र के लिए नया रिंग रोड तैयार करने तथा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाइपास से कनेक्टिविटी देने को लेकर मोहना से संबंधित मामले पर सार्थक चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने उनकी विभिन्न मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उन पर शीघ्र ही आगामी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हरियाणा में बन सकता है बर्ड पार्क

बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे के समीप बर्ड पार्क बनाने की योजना की संभावनाएं तलाशी जाएं। इसके लिए चार एकड़ जमीन की आवश्यकता है। ये बर्ड पार्क बड़े स्तर पर बनाएं जाएगें और इन्हें तैयार करने की जिम्मेवारी एनएचएआई उठाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क किनारे मल्टी मॉडल लॉजस्टिक पार्क बनाने की भी योजना है। सड़कों के निर्माण के लिए कचरे व बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख का किया जा सकता है उपयोग - नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुझाव देते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए शहरों से निकलने वाले कचरे व बिजली संयंत्रों से निकलने वाली राख का अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाओं में मिट्टी संबंधी कार्यों के लिए हरियाणा सरकार के पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है और मिट्टी की उपलब्धता को पूरा किया जाएगा।

इन सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में रोहतक-जींद चार मार्गीय राजमार्ग, जींद-गोहाना चार मार्गीय राजमार्ग, दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस-वे, अंबाला-कालाअंब राजमार्ग, जगाधरी-ताजेवाला राजमार्ग, जलबेहरा-शाहाबाद राजमार्ग, भिवानी-हांसी राजमार्ग, भारतमाला परियोजना के तहत बरेली-लुधियाना कॉरिडोर के छ: मार्गीय अंबाला-शामली राजमार्ग, अंबाला और करनाल शहरों के रिंग रोड, अंबाला-कोटपुतली कॉरिडोर में चार मार्गीय इस्माइलाबाद-अंबाला राजमार्ग, पिंजौर बाइपास आदि निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की समीक्षा हुई। जिन परियोजनाओं का कार्य 90 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है उनका निर्माण अगले तीन से चार महीने में पूरा हो जाएगा।

कुरूक्षेत्र में बाईपास बनाने पर चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में बाईपास बनाया जाना समय की आवश्यकता है और बाईपास बनने से शहर में यातायात का दबाव कम होगा। अभी कुरुक्षेत्र में बाईपास न होने से स्थानीय रोड पर ट्रैफिक अधिक रहता है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तत्काल एनएचएआई के अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited