हरियाणा: कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला, खुद को प्रवक्ता बताकर कर रहे थे बयानबाजी
Haryana Congress: कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बालमुकुंद शर्मा खुद को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बताकर टीवी व प्रिंट मीडिया में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हुई है।
कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला।
Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने बालमुकुंद शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। इस बाबत एक लेटर भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बालमुकुंद शर्मा खुद को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बताकर टीवी व प्रिंट मीडिया में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इससे पार्टी की छवि खराब हुई है। जबकि बाल मुकुंद शर्मा को कांग्रेस ने न तो प्रवक्ता बनाया है और न ही उन्हें पार्टी में कोई दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा भविष्य में ऐसी बयानबाजी के खिलाफा कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited