Stubble Burn: हरियाणा में पराली जलाने पर सरकार सख्त, जिनपर केस उनकी होगी गिरफ्तारी

haryana stubble burn:कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि कैथल जिले में अब तक पराली जलाने के 123 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 63 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है, और एक लाख 57 हजार रुपये की रिकवरी की जा चुकी है।

पराली जलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई करने का निर्णय

action on haryana stubble burn: हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के मामलों में सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए हैं, उनकी जल्दी गिरफ्तारी की जाए। इस आदेश के बाद, कैथल के डीएसपी (मुख्यालय) वीरभान ने संबंधित थानों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत उन किसानों की गिरफ्तारी करें जिन पर पराली जलाने के आरोप हैं।

इसके अलावा, 11 किसानों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 11 एफआईआर दर्ज की गई है। बाबूराम ने बताया कि अब तक 43 किसान 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' कार्यक्रम के तहत रेड एंट्री में शामिल हो चुके हैं, जिसका अर्थ है कि वे अगले दो साल तक अपनी फसल नहीं बेच पाएंगे।

End Of Feed