हरियाणा सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, सैनी सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची की जारी; जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
हरियाणा सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें जिलेवार 370 भ्रष्ट पटवारियों के नाम हैं। वहीं सरकार ने जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट भी मांगी है। इन पटवारियों में सबसे अधिक 46 भ्रष्ट पटवारी कैथल में है।
सैनी सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की
Haryana: हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी की सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की है। जानकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग में तैनात भ्रष्ट पटवारियों की जिलेवार सूची जारी की गई है। राजस्व विभाग में तैनात 370 पटवारी भ्रष्ट मिले है इनमें से 170 पटवारियों ने अपने सहायक भी रखे हुए है। इन पटवारियों द्वारा जमीन के खाते तकसीम करवाने, पैमाईश, इंतकाल, रिकार्ड दुरूस्त करने और नक्शा आदि बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता है। सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति इनके दलाल के तौर पर भी कार्य करते हैं। लोग अपने जमीन संबंधी कार्य करवाने के लिए पटवारियों के पास जाते हैं इन पटवारियों द्वारा बार-बार ऐतराज लगाकर आमजन को परेशान किया जाता है और इससे लोगों को मजबूरन इन्हें शुल्क देना पड़ता है।
विभाग ने लिखा है कि लोग पटवारियों के पास अपने काम के लिए जाते है और पटवारियों के इस प्रकार से किये जा रहे भ्रष्टाचार से सरकार की छवि खराब होती है। राजस्व विभाग ने सभी जिलों के डीसी से इन पटवारियों पर कार्रवाई करके 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। इन पटवारियों में सबसे अधिक 46 भ्रष्ट पटवारी कैथल में है जिसमे से 7 पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए है। वहीं सोनीपत में 41 भ्रष्ट पटवारी है जिनमे से 15 ने अपने सहायक रखे हुए है। 36 महेंद्रगढ़ में है जिनमें से 20 ने सहायक रखे हुए है। वहीं गुरुग्राम में 26 पटवारियों में से 20 ने अपने सहायक रखे हुए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Prayagraj Maha Kumbh 2025: 100 रुपए में रातभर रहने की व्यवस्था, CM Yogi से क्या बोले श्रद्धालु- Video
Exclusive: हमलावर कैसे भगा, अटैक का कैसा था प्लान... Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे कई और राज
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला सीढ़ियों के रास्ते आया था; जांच में खुल रही है एक-एक परत
गोवा की सियासत में 'सुस्सेगाड मानसिकता' पर छिड़ी बहस, सीएम सावंत और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज; जानें सारा विवाद
Sambhal: सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क को राहत, अवैध निर्माण मामले में मिली 23 जनवरी तक की मोहलत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited