हरियाणा: नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला, 40 लाख परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

बता दें कि हरियाणा में इसी साल चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर सैनी सरकार का फैसला अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले भाजपा सरकार ने चुनावी दांव खेला है।

नायब सैनी

मुख्य बातें
  • 40 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान
  • 1 लाख 80 हजार की आय वाले परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा
  • तीज के अवसर पर हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लिया

Haryana Govt Gas Cylinder Offer: हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 40 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। 1 लाख 80 हजार की आय वाले परिवार को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। तीज के अवसर पर हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है।

और क्या-क्या घोषणाएं

इसके अलावा मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत अब स्कूलों में 14-18 साल की विधार्थियों साल में 150 दिन फोर्टिफाइड दूध मिलेगा। हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत अब 5 लाख रुपये तक का लोन भी मिल पाएगा। सेल्फ़ हेल्प ग्रुप की महिलाओं का रिवॉल्विंग फंड 20000 से बढ़कर 30000 रुपये होगा। सेलेफ हेल्प ग्रुप की समूह सखी का मानदेय 150 से बढ़ाकर 500 रूपये करने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।

क्या ये सैनी सरकार का चुनावी दांव?

बता दें कि हरियाणा में इसी साल चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर सैनी सरकार का फैसला अहम माना जा रहा है। चुनाव से ठीक पहले भाजपा सरकार ने चुनावी दांव खेला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान कर बड़ा दांव खेला है। सरकार के इस फैसले से 46 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। सरकार ने कहा है कि वह एक लाख 80 हजार रुपये की आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देगी।

End Of Feed