Haryana Violence: दंगाइयों की भीड़, हर तरफ आगजनी...10 प्वाइंट में जानिए क्या-क्या हुआ

हिंसा की आंच गुरुग्राम के सेक्टर 70 तक पहुंच गई जो नई दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। इस हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ आपको बता रहे हैं।

Haryana Violence

Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा साइबर सिटी गुरुग्राम तक भी पहुंच गई। हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हिंसा के दौरान धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया गया। सैकड़ों वाहनों और कई दुकानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। सबसे भयावह बात ये रही कि हिंसा की आंच गुरुग्राम के सेक्टर 70 तक पहुंच गई जो नई दिल्ली से 20 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। इस हिंसा में अब तक क्या-क्या हुआ आपको बता रहे हैं।

  • मंगलवार रात को गुरुग्राम के सेक्टर 70 में कई दुकानों और झोपड़ियों में आग लगा दी गई। अधिकारियों ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जिसमें खुले पेट्रोल या डीजल की बिक्री पर प्रतिबंध भी शामिल है।
  • गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि शहर में छिटपुट झड़पें हुई हैं, अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि आगजनी और झड़प की कुछ घटनाएं हुई हैं। लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
End Of Feed