Haryana Panchayat Election Result: पंचकूला में बीजेपी ने गंवाई सभी दस सीटें, BJP सांसद नायब सैनी की पत्नी भी अंबाला से हारीं

Haryana Panchayat Election Update: हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना की जा रही है।

Haryana Panchayat Election Result 2022: हरियाणा में जिला जिला परिषद की और पंचायत समिति की सीटों पर डाले गए वोटों के बाद आज उसकी मतगणना की जा रही है, गौर हो कि जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों पर चुनाव हुए थे, और अब चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं।

ताजा परिणाम के मुताबिक पंचकूला में बीजेपी जिला परिषद की सभी दस सीटें हार गई है वहीं वहीं हरियाणा के भाजपा सांसद अपनी पत्नी को चुनाव नहीं जीता पाए, बताया जा रहा है कि सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी अंबाला जिले में वार्ड नंबर 4 से चुनाव मैदान में थीं, वो चुनाव हार गई हैं, सुमन सैनी चौथे स्थान पर रहीं, ये भाजपा लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला चुनाव जीत गए

गुरुग्राम के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई बीजेपी प्रत्याशी अंजू रानी ने जीत हासिल की वहीं दूसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे। उधर

हरियाणा के फरीदाबाद और चरखी दादरी जिले में भी जिला परिषद के सभी वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। सिरसा में जिला परिषद के वार्ड नंबर 6 से इनेलो के करण चौटाला चुनाव जीत गए हैं करण चौटाल अभय चौटाला के बेटे हैं।

नतीजे के बाद चले लात-घूंसे

करनाल के घरौंडा में वार्ड नंबर तीन के दो ब्लॉक समिति के उम्मीदवार थे जिसमें एक उम्मीदवार हार गया इसके बाद से यहां का माहौल तनाव वाला हो गया और और काउंटिंग स्थल के बाहर दोनों उम्मीदवार हार-जीत को भिड़ गए बात इतनी बढ़ी कि दोनों में पक्षों में इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

गुरुग्राम जिला परिषद चुनाव नतीजे ये रहे,ये हैं विजयी उम्मीदवार-

वार्ड 1 बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश सिलानी

वार्ड 2 बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी

वार्ड 3 श्री भगवान निर्दलीय उम्मीदवार

वार्ड 4 मनोज यादव निर्दलीय उम्मीदवार

वार्ड 5 बीजेपी उम्मीदवार ऋतु यादव

वार्ड 6 नवीन जून निर्दलीय

वार्ड 7 बीजेपी प्रत्याशी अंजू देवी

वार्ड 8 यशपाल चौहान निर्दलीय प्रत्याशी

वार्ड 9 से दीपाली निर्दलीय 1700

वार्ड नंबर 10 से संजू ठाकरान

फरीदाबाद जिला परिषद के जीते हुए प्रत्याशी ये रहे-

वार्ड-1 से हरेंद्र भडाना

वार्ड-2 से समीना

वार्ड-3 से अब्बास खान

वार्ड-4 से विजय लोहिया

वार्ड-5 से असलीम

वार्ड-6 से डोली शर्मा

वार्ड-7 से धर्म चौधरी

वार्ड-8 से रेखा

यमुनानगर से ये हैं विजयी उम्मीदवार-

वार्ड नंबर 1 से रमेश ठस्का

वार्ड नंबर 2 से निशा

वार्ड नंबर 3 से अहमद अली

वार्ड नंबर 4 से गुरजीत कौर

वार्ड नंबर 5 से निशा संधू

वार्ड नंबर 6 से नरवैल सिंह

वार्ड नंबर 7 से भानु बत्रा

वार्ड नंबर 8 से समीम खान

वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमारी

वार्ड नंबर 10 से जयचंद कश्यप

वार्ड नंबर 11 से सुशीला

वार्ड नंबर 12 से संगीता

चरखी दादरी जिला परिषद चुनाव परिणाम-

वार्ड-1 से मोहित साहू

वार्ड-2 से लक्ष्मी बाई

वार्ड-3 से रविंद्र कुमार

वार्ड-4 से श्याम लाल

वार्ड-5 से रमेश कुमारी

वार्ड-6 से सुनील कुमार

वार्ड-7 से शर्मिला देवी

वार्ड-8 से मनदीप डालवास

वार्ड-9 से नीलम कुमारी

वार्ड-10 से निशा कुमारी

वार्ड-11 से अनुवीर सिंह यादव

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited