Haryana Panchayat Election Result: पंचकूला में बीजेपी ने गंवाई सभी दस सीटें, BJP सांसद नायब सैनी की पत्नी भी अंबाला से हारीं

Haryana Panchayat Election Update: हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना की जा रही है।

Haryana Panchayat Election Result 2022: हरियाणा में जिला जिला परिषद की और पंचायत समिति की सीटों पर डाले गए वोटों के बाद आज उसकी मतगणना की जा रही है, गौर हो कि जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों पर चुनाव हुए थे, और अब चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं।

संबंधित खबरें

ताजा परिणाम के मुताबिक पंचकूला में बीजेपी जिला परिषद की सभी दस सीटें हार गई है वहीं वहीं हरियाणा के भाजपा सांसद अपनी पत्नी को चुनाव नहीं जीता पाए, बताया जा रहा है कि सांसद नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी अंबाला जिले में वार्ड नंबर 4 से चुनाव मैदान में थीं, वो चुनाव हार गई हैं, सुमन सैनी चौथे स्थान पर रहीं, ये भाजपा लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

संबंधित खबरें

अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला चुनाव जीत गए

संबंधित खबरें
End Of Feed