हरियाणाः मिले थे पांच मिनट, पर आठ मिनट तक बोले विज, शाह ने दो बार टोका; कहा- समाप्त करिए
विज की ओर से आई सफाई में कहा गया- शिवर में बोलने वाले वक्ताओं की सूची में हरियाणा का नाम न होने की वजह से मुझे लगा कि प्रदेश के अन्य बिंदु भी मुझे यहीं उठाने हैं। सभापति का वक्ताओं को रोकना आम बात है। शिविर में और भी अनेक वक्ताओं को टोका गया था। विज के मुताबिक, शाह मेरे नेता हैं। मैं नेताओं से सीख-सीख कर ही बड़ा हुआ हूं।
अमित शाह के टोकने के बाद भी अनिल विज ने कहा 112 पर थोड़ा सा बोलना है।
हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार में कबीना मंत्री अनिल विज (Cabinet Minister Anil Vij) एक कार्यक्रम में तय समय से अधिक बोल गए, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को उन्हें दो बार टोकना पड़ गया। विज को पांच मिनट का समय दिया गया था, पर वह साढ़े आठ मिनट तक बोल गए। शाह ने इसी को लेकर उन्हें टोका और सबके सामने सख्त अंदाज में कहा कि वह भाषण को संक्षिप्त करते हुए समाप्त करें।
दरअसल, विज अपनी बात रख रहे थे, तभी बीच में शाह ने टोकते हुए कहा, "आपको थोड़ा संक्षिप्त में करना पड़ेगा। यह स्वागत भाषण है। पांच मिनट का समय था, पर साढ़े आठ मिनट हो चुके हैं। आप सबका स्वागत कर के समाप्त करिए, ताकि कार्यक्रम आगे बढे़।"
संबंधित खबरें
हरियाणा के मंत्री ने इस दौरान कहा, "ठीक है जी। मैं तो सारा बोल दिया है...112 का बता दूं। जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं...।" उनके इतना कहते ही शाह ने फिर टोका और कहा- कृपया समाप्त करें। समय पर चलना पड़ेगा, इस तरह से नहीं चल पाएंगे। आपका धन्यवाद...कार्यक्रम आगे बढ़ाएं।
इस पूरे वाकये के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बैठे थे। शाह ने जब टोका तो सभी नीचे चुपचाप नजर आए। हालांकि, इस बीच योगी के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान देखने को मिली थी।
वहीं, शनिवार (29 अक्टूबर, 2022) को कुछ सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए उन्होंने सफाई में कहा- कुछ अखबारों ने सूरजकुंड के चिंतन शिवर में मेरे स्वागत भाषण को अमित शाह की ओर से बीच में रोक देने को मुद्दा बनाया गया। मुझे भी मालूम था कि इसके लिए पांच मिनट रखे गए हैं।
उन्होंने आगे कहा- शिवर में बोलने वाले वक्ताओं की सूची में हरियाणा का नाम न होने की वजह से मुझे लगा कि प्रदेश के अन्य बिंदु भी मुझे यहीं उठाने हैं। सभापति का वक्ताओं को रोकना आम बात है। शिविर में और भी अनेक वक्ताओं को टोका गया था। विज के मुताबिक, शाह मेरे नेता हैं। मैं नेताओं से सीख-सीख कर ही बड़ा हुआ हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited