हरियाणा: 17 अक्टूबर को पंचकुला में होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, मोदी-शाह भी रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीट में से भाजपा को 48 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है। इं
Nayab Saini
Swearing in Ceremony of BJP government in Haryana: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का अगले हफ्ते शपथ ग्रहण समारोह होगा। 17 अक्टूबर को पंचकुला में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत वरिष्ठ नेता व अन्य बीजेपी-शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे। हरियाणा में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रदेश में किसी पार्टी ने लगातार तीन बार सरकार बनाई है।
नायब सिंह सैनी सीएम पद की पहली पसंद
हरियाणा में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के वास्ते उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है। भाजपा ने चुनाव के दौरान यह संकेत दिया था कि अगर हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिये उसकी पसंद होंगे। सैनी मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने थे और सैनी अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं।
मोदी-शाह सहित कई सीएम व नेता रहेंगे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीट में से भाजपा को 48 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) का खाता भी नहीं खुला है।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत को ऐतहासिक करार देते हुए कई विजेता उम्मीदवारों ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में विकास की गति को तेज करने पर जोर रहेगा और राज्य को नयी ऊंचाई पर ले जाया जाएगा। हरियाणा विधानसभा के लिए लगातार सातवीं बार निर्वाचित हुए भाजपा के तेज-तर्रार नेता अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपने अंबाला कैंट सीट में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने की शुरुआत कर दी है।
निवर्तमान नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में मंत्री महिपाल ढांडा अपनी पानीपत ग्रामीण सीट बरकरार रखने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर के चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार मिली जीत ऐतिहासिक है। ढांडा ने कहा कि नतीजों से विपक्ष भले ही भौंचक है लेकिन भाजपा जनता की नब्ज जानती है, जो पार्टी को सत्ता में वापस लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोगों ने केंद्र और हरियाणा दोनों में भाजपा सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाई है। ढांडा ने कहा कि राज्य में नयी सरकार के शपथ लेने के बाद विकास की गति को और तेज करने और हरियाणा को नयीं ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited