नूंह हिंसा केस में IAS अफसर पर गिरी गाजः कर दिया गया तबादला, मंत्री विज ने कहा- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

Nuh Violence Latest Update: इस बीच, नूंह जिले में प्रशासन ने तावड़ू कस्बे में सरकारी जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर बनाई गईं लगभग 250 झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी थे जो पहले असम में रह रहे थे। हालांकि, नूंह के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने इस बात से इन्कार किया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का हालिया हिंसा से कोई संबंध है।

हरियाणा में हुई सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में चार अगस्त 2023 तक कुल 202 लोग गिरफ्तार किए गए।

Nuh Violence Latest Update: हरियाणा के नूंह जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में सरकारी अफसरों पर गाज गिरी है। शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) को आईएएस अधिकारी और जिला के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह पर धीरेंद्र खड़गता नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। वैसे, इससे पहले जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला का तबादला हुआ, जो कि हिंसा के दौरान छुट्टी पर थे। अफसरों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सिंगला को भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एस प्रसाद द्वारा तीन अगस्त को जारी सरकारी आदेश के अनुसार, सिंगला की गैर-मौजूदगी में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया को नूंह का एसपी नियुक्त किया गया। बिजारनिया नूंह और आसपास के इलाकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) के वास्ते बतौर विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत थे।

इस बीच, सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कहा है कि हिंसा की इन घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ताजा अपडेट देते हुए वह आगे बोले- झड़पों के सिलसिले में अब तक (खबर लिखे जाने तक) कुल 202 लोग गिरफ्तार किए गए और 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया। 102 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं, जिनमें आधी अकेले नूंह में और बाकी गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल सहित अन्य जिलों में दर्ज की गईं।

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed