Haryana Violence: पाकिस्तान के यूट्यूबर ने नूंह में भड़काई हिंसा, टूल की तरह इस्तेमाल हुआ सोशल मीडिया

Haryana violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के यूट्यूबर जीशान मुश्ताक उर्फ ​​अहसान ने हिंसा भड़काई। उधर यूपी मे भी हाई अलर्ट कर दिया गया है।

Haryana violence: हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के यूट्यूबर ने नूंह में हिंसा भड़काई। सोशल मीडिया पर टूल किट का इस्तेमाल हुआ। पाक यूट्यूबर ने अपनी लोकेशन राजस्थान बताई। अलवर का लोकेशन डालकर वीडियो अपलोड किए गए थे। नूंह में हुई हिंसा में अब तक मोनू मानेसर और विधायक मामन खान पर भड़काने के आरोप लग रहे थे लेकिन अब पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिसमें हिंसा के पाकिस्तान कनेक्शन की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस FIR दर्ज कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस यूट्यूबर जीशान मुश्ताक उर्फ अहसान ने अपना लोकेशन अलवर बताया था, उसका असली लोकेशन लाहौर पाया गया। उधर हरियाणा हिंसा को लेकर यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मेरठ के संवेदनशील इलाकों पर प्रशासन की नजर है। 1,000 CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
पाकिस्तान के कई नव निर्मित सोशल मीडिया अकाउंट से मेवात में चल रही हिंसा लगातार भड़कती हुई देखी गई है। ऐसी ही एक प्रमुख प्रोफाइल जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम के यूजर का है। उसके वीडियो विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के बीच हिंसा भड़काने के लिए तैयार किए गए थे। 31 जुलाई 23 को शाम 5 बजे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी जब हरियाणा के नूंह में दंगे हुए थे।
उसका अकाउंट न सिर्फ नफरत फैलाने वाले आख्यानों के साथ भड़काऊ वीडियो अपलोड कर रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके पास हरियाणा से मजबूत जमीनी इनपुट हैं क्योंकि उन्हें लाइव सटीक पोस्ट करते देखा गया था। जमीनी जानकारी और स्थानीय मुस्लिम समूहों की उपलब्धियों का बखान करना। उसका वीडियो पुलिस और प्रशासन का मजाक उड़ाते हुए जनता को और भड़का रहा है। पिछले 48 घंटों में 145K प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि इस हैंडल पर 273 है। इसके यूट्यूब चैनल (80 हजार फॉलोअर्स) पर इसी नाम से वीडियो अपलोड किए गए हैं। वीडियो विशेष रूप से मेवात स्थित मुस्लिम समुदाय को लक्षित करने के लिए तैयार किए गए हैं।
End Of Feed