रूस में हरियाणा के युवक की मौत, पहचान के लिए मांगी मां की DNA रिपोर्ट; रूस-यूक्रेन युद्ध में हो गया था लापता

Russia–Ukraine War: हरियाणा के कैथल जिले के रवि की रूस में मौत हो गई। वह रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच लापता हो गया था। पांच माह बाद परिवार को दूतावास ने इसकी सूचना दी है। रवि जिले के मटोर गांव का निवासी था।

रूस-यूक्रेन युद्ध में हरियाणा का युवक हो गया था लापता

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के गांव मटोर के छह युवा जिन्हें एजेंट ने अच्छी नौकरी का लालच देकर रूस-युक्रेन युद्ध में धकेले दिया था। उनमें से एक युवा रवि की मौत की खबर आ रही है। जिसकी जानकारी मास्को एंबेसी ने ईमेल के जरिए परिवार को दी है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के कैथल जिले के गांव मटोर का रवि रूस-युक्रेन युद्ध में मारा गया है। रवि 12 मार्च के बाद से युद्ध के मैदान से लापता था। जिसकी तलाश में घर वाले सरकार से गुहार लगा रहे थे। अब ईमेल के जरिए इस मौत की पुष्टि हुई है और शव के मिलान के लिए मां के DNA टेस्ट की रिपोर्ट मांगी गई है।

15 दिन की ट्रैनिंग देकर रूस ने रवि को भेजा युद्ध में

बता दें, रवि खेती की जमीन बेचकर अच्छे रोजगार की तलाश में रूस गया था। जिसे एजेंट ने सेना में ट्रांसपोर्ट के काम का हवाला दिया था। लेकिन वहां पर उससे जबरदस्ती रशियन भाषा में कांट्रैक्ट साईन करने का दबाव बनाया गया और बात न मानने पर दस साल की जेल का डर दिखाया गया और 15 दिन की ट्रैनिंग देकर फ्रंट लाइन में युक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतार दिया।

ऑडियो में डरे और सहमे रवि ने अपने परिवार को एक ऑडियो मैसेज भेजा जिसमें वो चारों तरफ से फसने की बात कह रहा है। वहीं रवि ने अपने भाई अजय को 12 मार्च को आखिरी बार मैसेज कर बताया था कि वो युद्ध में जा रहा है और बात करने के लिए उन्हें एक मिनट का समय मिला है। जिसके बाद से रवि लापता बताया जा रहा था। शुक्रवार को आई ईमेल ने रवि के परिवार को झकझोर कर रख दिया।

End Of Feed