अगस्त तक सुरक्षित है हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार! जानिए क्या कहता है विधानसभा का गणित

Haryana Political Crisis : हरियाणा की विधानसभा 90 सदस्यों वाली है। दो पद रिक्त होने से अभी यहां विधायकों की संख्या 88 है। ऐसे में बहुमत साबित करने के लिए भाजपा को 45 विधायक चाहिए। अभी फिलहाल भाजपा के पास उसके 40 विधायक हैं। उसे दो निर्दलीय और हलोपा के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है।

हरियाणा के सीएम हैं नायब सिंह सैनी।

Haryana Political Crisis : हरियाणा में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को भाजपा की नायब सिंह सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। समर्थन वापस लेने की घोषणा करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के नाम रणधीर गोलन, सोमवीर सांगवान और धर्मपाल गोंदर हैं। गोंदर नीलोखेड़ी से, सांगवान चरखी दादरी और गोलन पूंडरी से निर्दलीय विधायक हैं। सैनी सरकार अल्पमत में है लेकिन विपक्ष अभी उसके खिलाफअविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता।

विधानसभा स्पीकर को नहीं सौंपा समर्थन वापसी का पत्र

मंगलवार सुबह भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा करने वाले चार विधायक थे लेकिन शाम तक इनकी संख्या तीन रह गई। तीन विधायक मंगलवार शाम रोहतक पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया। हालांकि, विधायकों की तरफ से आधिकारिक रूप से विधानसभा स्पीकर को समर्थन वापस लेने के बारे में कोई पत्र नहीं दिया गया है।
End Of Feed